Prayagraj: राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य निलंबित, FIR भी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रंजना त्रिपाठी को निलंबित कर दिया गया है। उन पर नवनियुक्त शिक्षकों से 2-2 लाख रुपए एक ट्रस्ट के खाते में डालने के निर्देश देने का आरोप है। अधिकृत जानकारी के अनुसार गवर्निंग बॉडी के 9 दिसंबर को निलंबन के आगे की प्रक्रिया के क्रम में कुलसचिव द्वारा वित्तीय तथा प्रशासनिक अनियमितताओं के संदर्भ में प्राचार्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर भी दे दी गयी है।

दरअसल, महाविद्यालय में कुछ नवनियुक्त शिक्षकों ने कुलपति से पत्र लिख कर शिकायत की थी कि उनकी नियुक्ति पत्र मिलने से पूर्व उन्हें प्राचार्य प्रो रंजना त्रिपाठी द्वारा एक ट्रस्ट के बैंक अकाउंट में दो लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया था। इन शिक्षकों को निर्देशित किया गया था कि वे पांच लाख रुपए इसी अकाउंट में नियुक्ति और तनख्वाह मिलने के बाद जमा कर देंगे। कुलपति ने पहले निलंबित कर दी गयी थी। गवर्निंग बॉडी और छात्र कल्याण अधिष्ठाता की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित कर दी थी।

इस मामले में शिकायत के साथ मिले साक्ष्य के आधार पर कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव द्वारा प्राचार्य प्रो रंजना त्रिपाठी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में एक एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी गई है। इसके साथ ही प्राचार्य प्रो रंजना त्रिपाठी को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है। इस दौरान प्राचार्य का पदभार सीएमपी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अजय प्रकाश खरे को सौंप दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हाई पावर आंतरिक कमेटी भी अपनी रिपोर्ट एक महीने में देगी।

संबंधित समाचार