UP: भड़काऊ भाषण के एक और मामले में सपा नेता आजम खां बरी
रामपुर,अमृत विचार। सपा नेता आजम खां को भड़काऊ भाषण के एक और मामले में साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। गुरुवार को वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश हुए थे। गंज निवासी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खान लाला ने शहर कोतवाली में दो अप्रैल 2019 को आजम खां के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप मुकदमा दर्ज कराया था।
जिसमें कहा था कि 29 मार्च 2019 को आजम खां ने सपा कार्यालय पर भाषण दिया था, जिसकी वीडियो प्रसारित हुई थी। उसमें आजम खां लोगों को तत्कालीन जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के खिलाफ भड़का रहे थे। आजम खां अपने भाषण में कह रहे थे कि ये अधिकारी रामपुर को खून से नहलाना चाहते हैं।
यह जिन जिलों में रहे हैं, वहां कमजोरों को तेजाब डालकर गलाया है। इस मामले में आजम खां गुरुवार को वीसी के जरिए पेश हुए। जहां साक्ष्य के अभाव में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट के न्यायिक अधिकारी ने साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।अधिवक्ता सुल्तान नासिर ने बताया कि आजम खां को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है।
