19 जुलाई के बाद से हजारों शिकायतें रजिस्टर पर दर्ज नहीं, मोहनलालगंज तहसील दिवस में शिकायतों का मामला आया सामने
निस्तारण की जानकारी न मिलने से शिकायतकर्ता आक्रोशित
लखनऊ/ मोहनलालगंज, अमृत विचार : मोहनलालगंज तहसील प्रशासन की लापरवाही के चलते 19 जुलाई 2025 से अब तक तहसील दिवस में आई शिकायतें रजिस्टर पर दर्ज नहीं की गईं। इसका सीधा असर यह हुआ कि शिकायतकर्ताओं को उनकी शिकायत के निस्तारण की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। तहसील दिवस जैसे संवेदनशील आयोजनों में मंडलायुक्त, जिलाधिकारी सहित जिले के बड़े अधिकारी शिकायत निस्तारण की कड़ी निगरानी करते हैं और आदेशित एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का पालन सुनिश्चित करते हैं।
लेकिन मोहनलालगंज तहसील प्रशासन ने इन आदेशों की अनदेखी की और शिकायतों को दर्ज न कर उनके निस्तारण की रिपोर्ट तैयार नहीं की। 19 जुलाई के बाद लगभग छह माह से न शिकायतें दर्ज हुई हैं और न ही निस्तारण की कोई जानकारी दी गई।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। कांटा करौंदी के कालीचरण ने बताया कि उन्होंने आर्यावर्त बैंक शाखा निगोहा से ऋण लिया था, लेकिन अधिक राशि वसूली गई और पासबुक नहीं मिली। सात बार समाधान दिवस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह धनवारा के मोनू शर्मा ने कहा कि उनके घर के पास पेड़ है जिसे कटवाने की कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी निष्क्रिय हैं और किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
स्थिति यह दर्शाती है कि तहसील प्रशासन द्वारा आदेशों की अवहेलना के चलते जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
