लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए बंपर प्लेसमेंट: 7 लाख तक पैकेज, TCS और नोएडा पावर कंपनी दे रहीं ग्रेजुएट के लिए सुनहरे मौके

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड और टीसीएस में आकर्षक प्लेसमेंट का अवसर मिला है। स्नातक छात्रों के लिए नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) एवं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत विभिन्न पाठ्यक्रमों के 2026 में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल), आरपी संजीव गोयनका ग्रुप व ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण का संयुक्त उपक्रम है।

एनपीसीएल द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनी (कोर इलेक्ट्रिकल) पद हेतु केवल बी.टेक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग) के 2026 बैच के विद्यार्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को 7 लाख रुपए वार्षिक (सीटीसी) का आकर्षक पैकेज प्रदान किया जाएगा। इच्छुक और पात्र छात्र 21 दिसंबर तक दिए https://forms.gle/PRUiEHCELns8Xozb6 लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा टीसीएस बी.एससी इग्नाइट एवं स्मार्ट हायरिंग कार्यक्रम के अंतर्गत बीसीए, बी.एससी (कंप्यूटर साइंस, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स, बायोकेमिस्ट्री) व बी.वोक (सीएस/आईटी) पाठ्यक्रमों के 2025 व 2026 बैच के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएट ट्रेनी पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

इस अवसर के लिए अभ्यर्थियों का 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा (यदि लागू हो) व स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक (या समकक्ष सीजीपीए) होना अनिवार्य है। इच्छुक विद्यार्थी 11 जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन लिंक: https://on.tcs.com/4o183Mk और https://forms.gle/ejDeofoTxM5sLfjt9 पर दोनों कंपनियों के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।

संबंधित समाचार