Bareilly: विदेश में साइबर ठगी में जिले के सिमों का हो रहा था इस्तेमाल, पांच पर FIR
बरेली, अमृत विचार। विदेश में बैठे साइबर ठग लोगों से ठगी करने के लिए शहर से चालू कराए गए सिमकार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। सिमकार्ड बेचने वाले पांच युवकों के खिलाफ अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने इन पांच युवकों की सूची उपलब्ध कराई थी। एडीजी, डीआईजी और एसएसपी के निर्देश पर सीओ हाईवे शिवम आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानों की साइबर सेल ने कार्रवाई की। अभियान के दौरान पता चला कि दक्षिण एशिया के देश कम्बोडिया, म्यामांर और लाओस जैसे देशों से संचालित हो रहे साइबर अपराध और साइबर स्लेवरी में शहर के लोगों द्वारा बेचे गए सिमकार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सिम बेचने वाले संदिग्ध एजेंटों से पूछताछ की गयी। संबंधित दस्तावेजों की जांच कर संदिग्ध पांच एजेंटों पर रिपोर्ट दर्ज की गयी है। प्रेमनगर थाने में साईं धाम, कर्मचारीनगर निवासी अशोक, बारादरी थाने में हरुनगला निवासी हरवेन्द्र सिंह, फरीदपुर थाने में सैदापुर निवासी सचिन, भुता थाने में खजरिया सम्पत निवासी हरिशंकर और क्योलड़िया थाने में रवि के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
