LLB छात्रा का महीनों से कर रहे पीछा... धमकियां देकर कुचलने की भी कोशिश, काले हेल्मेट वाले अज्ञात पर FIR दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में एलएलबी छात्रा का लंबे समय से पीछा करने, धमकी और वाहन से कुचलने प्रयास का मामला सामने आया है। थाने और सीएम पोर्टल पर शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

राजाजीपुरम निवासी लॉ छात्रा ने बताया कि वह अहिमामऊ स्थित कॉलेज स्कूटी, ऑटो या कैब से आती-जाती है। 18 मार्च 2025 को वह कैब से कॉलेज जा रही थी, तभी बाइक सवार काला हेल्मेट पहने युवक पीछा करने लगा। पीड़िता के कहने पर चालक ने कैब की रफ्तार बढ़ायी तो बाइक सवार भी दौड़ाने लगा। यह देख कैब चालक भी घबरा गया। किसी तरह छात्रा को कॉलेज पहुंचाया। कॉलेज से लौटते समय ऑटो में भी वही काला हेल्मेट पहने बाइक सवार पीछा करने लगा।

भीड़भाड़ वाले इलाके में ऑटो रुकवाने पर बाइक सवार ने पास आकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गया। इस दौरान छात्रा ने आरोपी बाइक की फोटो खींच ली। आरोप है कि इससे पहले भी 25 जनवरी, 8 मार्च और 9 जनवरी 2025 को इसी वाहन से उसका पीछा किया गया था। 9 जनवरी को उसने डायल 112 पर भी सूचना दी थी। यही नहीं 18 अक्टूबर 2024 को बाइक सवार ने उसे कुचलने का प्रयास किया गया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी और बलरामपुर अस्पताल में इलाज कराना पड़ा था। पीड़िता ने थाने और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ पीछा करना, धमकी और जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संबंधित समाचार