PWD ऑफिस में हंगामाः सहायक अभियंता ने प्रमुख अभियंता को कमरे में घुसकर पीटा, फाइलें फेंकी और जान से मारने की दी धमकी
लखनऊ, अमृत विचार: लोक निर्माण विभाग मुख्यालय में विभागीय बैठक के दौरान सिद्धार्थनगर में तैनात एक सहायक अभियंता ने प्रमुख अभियंता के कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज की। विरोध पर आरोपी ने मारपीट करते हुए मेज पर रखी सरकारी फाइलों को फेंक दिया। सुरक्षाकर्मियों ने रोका तो आरोपी ने उक्त अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पीडब्ल्यूडी कॉलोनी निवासी विजय कनौजिया विभाग में प्रमुख अभियंता (परिकल्प/नियोजन) पद पर हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब 3:15 बजे अपने कार्यालय में सरकारी बैठक कर रहे थे। इसी दौरान सिद्धार्थनगर प्रांतीय खंड में तैनात सहायक अभियंता चंदन पाठक जबरन कार्यालय में घुस आए और अपनी बात कहने लगे। प्रमुख अभियंता ने बैठक समाप्त होने तक प्रतीक्षा करने को कहा तो सहायक अभियंता आक्रोशित हो गए।
आरोप है कि चंदन पाठक ने गाली-गलौज करते हुए प्रमुख अभियंता से मारपीट की और मेज पर रखी सरकारी फाइलों को फेंककर नष्ट कर दिया। बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने बीच-बचाव किया।
सूचना पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी को कार्यालय से बाहर निकाला। आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी ने कार्यालय परिसर में काफी देर तक अभद्र भाषा का प्रयोग किया, जिससे कार्य बाधित हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा पूर्व में भी विभाग के विधि अधिकारी नागेंद्र कुमार शाही से अभद्रता कर चुके हैं। घटना की सूचना उसी दिन हजरतगंज कोतवाली पर दी थी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने सहायक अभियंता चंदन पाठक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
