Rampur: आपस में कर रहे थे अपशब्दों का प्रयोग...एसपी ने दो सिपाहियों को किया निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर,अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने पुलिस लाइन में गणना कार्यालय के पास आपस में अपशब्दों का प्रयोग करने के कारण सिपाही अहसान एवं शर्मेन्द्र नागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। 

कार्रवाई पुलिस बल में अनुशासन, मर्यादा एवं आचरण की उच्च परम्पराओं को बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। अनुशासनहीनता के प्रति विभाग की शून्य सहनशीलता नीति के तहत भविष्य में भी इसी प्रकार कठोर कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। 

पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि कर्तव्य से लापरवाही एवं अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक पुलिसकर्मी से अपेक्षा की जाती है कि वह पूर्ण निष्ठा, अनुशासन एवं समर्पण भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे।

संबंधित समाचार