विरोध: भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सांसद संगम लाल के खिलाफ नारेबाजी

विरोध: भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सांसद संगम लाल के खिलाफ नारेबाजी

रानीगंज/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। भाजपा गौरा मंडल की बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। कुछ कार्यकर्ताओं ने सांसद संगम लाल गुप्ता का नाम लेकर मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहां मौजूद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विरोध को शांत कराया। 

रानीगंज विधानसभा के गौरा ब्लाक सभागार में पार्टी की संगठनात्मक बैठक चल रही थी। इसमें जिले के कुछ पदाधिकारी के साथ गौरा मंडल अध्यक्ष भी मौजूद रहे। अचानक कुछ कार्यकर्ता उठे और सांसद संगम लाल पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी करने लगे। कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद, संगम लाल मुर्दाबाद। नारे लगाकर वह लोग सभागार से बाहर जाने लगे। जिले के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराकर बैठक को संपन्न कराया। देर शाम बैठक में हंगामा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने लगा (अमृत विचार ऐसे किसी वीडियो, फोटो व उससे जुड़े तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है)। गौरा भाजपा मंडल महामंत्री लालचंद तिवारी का ने बताया कि सांसद के विकास कार्यों को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं में विरोध था। इसलिए उन लोगों ने सांसद विरोधी नारे लगाए। उनको समझाया गया है। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ लोगों ने सोलर लाइट की मांग की थी, जो सांसद से नहीं मिल पाई थी। उसी नाराजगी में नारेबाजी हुई है।

ये भी पढ़ें -भाजपा ने 72 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी, करनाल से खट्टर तो नागपुर से गडकरी को मिला टिकट