कौशांबी: मतदाताओं की संख्या में सवा लाख से अधिक का इजाफा

 कौशांबी: मतदाताओं की संख्या में सवा लाख से अधिक का इजाफा

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में पिछले चुनाव की तुलना में एक लाख 36 हजार से अधिक मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। मतदाता सूची में मतदाताओं का नाम जोड़ने गलत व मृतक मतदाताओं के नाम हटाने का कार्य नामांकन की तिथि तक जारी रहेगा।

कौशांबी संसदीय क्षेत्र में कुल पांच विधानसभा शामिल हैं जिसमें कौशांबी की विधानसभा सिराथू ,मंझनपुर ,चायल और प्रतापगढ़ की दो विधानसभा बाबागंज एवं कुंडा हैं। वर्ष 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कुंडा विधानसभा में कुल 17 लाख 65 हजार 18 मतदाता थे। इस बार 23 जनवरी तक 136706 मतदाता बढ़ गए। वर्तमान में पूरे लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओंकी संख्या बढ़ाकर 19 लाख एक हजार 724 हो गई है।

कौशांबी की तीनों विधानसभा में कुल 12 लाख 13313 मतदाता है इसमें से 642849 पुरुष 57 हजार 455 महिला मतदाता हैं। जबकि नव अन्य श्रेणी के मतदाता हैं। प्रतापगढ़ की दोनों विधानसभाक्षेत्र में क्षेत्र में कुल 688411 मतदाता हैं जिनमें बाबागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3250३9 और कुंडा विधानसभा में 363372 मतदाता हैं।

यह भी पढ़ें;-बुलंदशहर: पत्नी की हत्या के दोषी पति को साढ़े पांच साल की सजा और जुर्माना