बरेली: कुतुबखाना पुल पर धार्मिक पोस्टर फाड़ने पर हंगामा, रिपोर्ट दर्ज

बरेली: कुतुबखाना पुल पर धार्मिक पोस्टर फाड़ने पर हंगामा, रिपोर्ट दर्ज

बरेली, अमृत विचार: कुतुबखाना पुल पर धार्मिक पोस्टर फाड़ने का गुरुवार रात लोगों ने विरोध कर कोतवाली में जमकर हंगामा किया। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बुधवार को कुतुबखाना (महादेव पुल) का उद्घाटन हुआ था। उद्घाटन कार्यक्रम से पहले पुल पर धार्मिक पोस्टर और बैनर लगाए गए थे। उद्घाटन के बाद कुछ लोग पुल से बैनर पोस्टर फाड़कर ले गए। इस पर गुरुवार रात में कोतवाली में हंगामा किया।

हिंदू संगठन सेवा ट्रस्ट के महंत अजय ने समुदाय विशेष के लोगों पर बैनर ले जाने और उस पर थूकने का आरोप लगाया। इंस्पेक्टर ने भीड़ को समझाने की कोशिश की तो हंगामा करने वाले लोग उग्र हो गए और कोतवाल से उलझने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ सिटी ने लोगों को शांत कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया। मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- कुतुबखाना पुल: दोनों छोर पर लगने लगा जाम, समस्या का नहीं कोई इंतजाम

ताजा समाचार