मुख्तार के जनाजे में बेटा अब्बास अंसारी नहीं होगा शामिल! जानें वजह

मुख्तार के जनाजे में बेटा अब्बास अंसारी नहीं होगा शामिल! जानें वजह

प्रयागराज। बहुचर्चित माफिया मुख्तार अंसारी की बीते गुरुवार को हार्ट अटैक से आकस्मिक मृत्यु हो गई। उनके जनाजे में शामिल होने के लिए अंसारी परिवार ने जेल में बंद विधायक के बेटे अब्बास अंसारी की जमानत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी।

अर्जी पर सुनवाई न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह की पीठ के समक्ष होनी थी, लेकिन उक्त न्यायमूर्ति की कोर्ट न बैठने के कारण मुकदमे को न्यायमूर्ति समित गोपाल की पीठ के समक्ष ट्रांसफर कर दिया गया, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त पीठ के समक्ष भी सुनवाई नहीं हो सकी। अब अंसारी परिवार सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करने की तैयारी में जुट गया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी की बृहस्पतिवार को ह्रदय गति रुकने से बांदा के एक अस्पताल में मृत्यु हो गई और शव का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास स्थल गाजीपुर में करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या अब साई हॉस्टल लखनऊ में लेंगी प्रशिक्षण, परिजनों में खुशी की लहर