बहराइच: ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या अब साई हॉस्टल लखनऊ में लेंगी प्रशिक्षण, परिजनों में खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रहे नव्या सिंह का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण (नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस) लखनऊ हॉस्टल के लिए हुआ है। वह ताइक्वांडो प्रशिक्षक मनीष कुमार बघेल की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही है। इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम की खिलाड़ी नव्या सिंह के चयन से बहराइच के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में और उनके माता-पिता में खुशी है। जिले से पहली ताइक्वांडो खिलाड़ी नव्या है, जिनका चयन साई हॉस्टल के लिए हुआ है।

इस चयन को लेकर नव्या सिंह ने बहराइच जिले में इतिहास रचने का काम किया है। अभिभावक उनकी प्रतिभा को पहचान कर सही दिशा में लगाने का कार्य किया। बहराइच जिले का नाम रोशन किया और वह अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है नव्या नेशनल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के लिए प्रतिभाग कर चुकी हैं।

इस सफलता पर जिला उपक्रीड़ा अधिकारी अनुपमा धानुक,अभिषेक धानुक,फुटबाल प्रशिक्षक राकेश पासवान,खेलो इंडिया फुटबाल प्रशिक्षक विनोद कुमार बहराइच ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष निशंक त्रिपाठी और सचिव आलोक सिंह,सूर्य प्रताप पांडे, सागर आर्य,शौर्य प्रताप सिंह,आहट कनौजिया व नित्या पाठक ने बधाई दी।

यह भी पढ़ें:-राजू पाल हत्याकांड: 19 साल बाद मिला न्याय तो बोलीं विधायक पूजा पाल- मैं अदालत के निर्णय से संतुष्ट हूं, लेकिन...

 

संबंधित समाचार