UP Winter Session Live: दिवंगत विधायक को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के दिवंगत विधायक सुधाकर सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पेश किया गया। सदन ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सपा के माता प्रसाद पांडेय ने कहा कि सुधाकर सिंह एक लोकप्रिय और कार्यकुशल जनप्रतिनिधि थे।

उन्होंने कहा कि जनता के बीच उनकी गहरी पैठ थी और उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। माता प्रसाद पांडेय ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि पार्टी के प्रति उनका योगदान अतुलनीय रहा है। श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मंत्री और विधायक राजा भैया, कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा 'मोना' और बहुजन समाज पार्टी में सदन के नेता उमाशंकर सिंह भी शामिल रहे। सभी ने सुधाकर सिंह के निधन को राजनीति और जनसेवा के क्षेत्र में बड़ी क्षति बताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही विधानसभा क्षेत्र घोसी के सपा विधायक 67 वर्षीय सुधाकर सिंह का उपचार के दौरान मेदांता अस्पताल लखनऊ में निधन हो गया था । विधायक सुधाकर सिंह दो दिन पहले मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी के छोटे भाई उमर अंसारी के वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर दिल्ली से लौट रहे थे। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि यह 18 वीं विधानसभा का तीसरा सत्र आज से शुरू हो रहा है। दुर्भाग्य से हमारे एक माननीय सदस्य का निधन हो गया था जिस पर उनको श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम है इसके बाद सदन स्थगित हो जाएगा। 22 तारीख सोमवार से 24 तारीख तक अन्य विधायक कार्यों के साथ सदन पूरी तन्मयता के साथ चलाया जाएगा। 

सीएम ने अखिलेश पर साधा निशाना

सीएम योगी ने शीतकालीन सत्र से पहले प्रेस वार्ता की जिसमें उन्हें सत्र के मुख्य मुद्दों को साझा किया। मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। सीएम योगी ने सपा के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जो लोग झूठ और अफवाहें फैला रहे हैं, उनकी सच्चाई बहुत जल्द सबके सामने आएगी।

सत्र की शुरुआत शोक प्रस्ताव से

सत्र की शुरुआत दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई। सदन में मऊ-घोसी से सपा विधायक सुधाकर सिंह सहित अन्य पूर्व सदस्यों को याद किया गया। इसके बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई। लेकिन सीएम योगी का संबोधन सर्वदलीय बैठक या सदन की औपचारिक चर्चा के दौरान हुआ, जहां उन्होंने विपक्ष की रणनीति पर निशाना साधा।

कोडीन सिरप और SIR पर विपक्ष के हमले का जवाब

विपक्ष, खासकर सपा, कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी के कथित घोटाले और मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) में अनियमितताओं को बड़ा मुद्दा बना रही है। सपा इसे सरकार की नाकामी और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वोटरों को निशाना बनाने का आरोप लगा रही है। सीएम योगी ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए कहा, "सच्चाई का खुलासा जल्द होगा और जनता खुद फैसला करेगी कि कौन झूठ बोल रहा है।"

सीएम योगी ने सदन को सुचारू चलाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार हर मुद्दे पर खुली चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्ष से सकारात्मक बहस में हिस्सा लेने का आग्रह किया।

सपा की साइकल लेकर पहुंचे आशुतोष सिन्हा

सत्र शुरू होने के ठीक पहले सपा के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने कोडीन कफ सिरप मामले में योगी सरकार की भूमिका पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पूछा कि इतने बड़े पैमाने पर हजारों करोड़ के इस रैकेट में शामिल लोगों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। उनका कहना था कि जहरीली सिरप से बच्चों की जान गई है, फिर भी सरकार चुप है। क्या बुलडोजर अब काम नहीं कर रहा? दोषियों पर सख्त एक्शन की जरूरत है।

MUSKAN DIXIT (87)

 

सपा विधायक जाहिद बेग प्रदूषण और कफ सिरप तस्करी जैसे मुद्दों पर अपना विरोध दर्ज कर रहे हैं। सदन ने बाहर  AQI के आंकड़े, ऑक्सीजन सिलेंडर,  कफ सिरप  लेकर पहुंचे।


विपक्ष हमेशा नकारात्मक सोचता है

उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शीतकालीन सत्र पर कहा कि, "विपक्ष हमेशा नकारात्मक सोचता है। ये सत्र छोटा जरूर है लेकिन हर क्षेत्र के लिए बहुत सार्थक सत्र होगा।"

 

संबंधित समाचार