Ghazipur Encounter : पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। गाजीपुर में सैदपुर के खानपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शस्त्र मुठभेड़ में चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात खानपुर थाना अध्यक्ष राजीव पांडे हमराहियों के साथ बहेरी रेलवे क्रॉसिंग पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि चार लोग चोरी का दो ट्रैक्टर लेकर उसे वाराणसी के चोलापुर क्षेत्र में बेचने जा रहे हैं। अपराधी ट्रैक्टर लेकर बुढ़ीपुर चौराहे से भुजाड़ी गांव की ओर बढ़ रहे हैं। ते

लियानी पुलिया के पास ट्रैक्टर लेकर आ रहे अपराधियों को पुलिस ने सामने से घेर लिया। करीब आने पर रुकने का इशारा किया तो ट्रैक्टर चालक पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने लगे। उन्होने बताया कि अपराधियों ने पुलिस की ओर लक्ष्य कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसकी जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लग गई। वह मौके पर गिर गया।

उसके साथी ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया। जांच में एक ट्रैक्टर बिहार राज्य के दुर्गावती से तथा दूसरा थाना क्षेत्र के ही हरिहरपुर गांव से चोरी का मिला। तलाशी में पुलिस को अपराधियों के पास से एक 315 बोर का देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस तथा एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस की गोली से घायल अपराधी की पहचान क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी बलवंत सिंह यादव के रूप में हुई। जिस पर पहले से ही कुल 14 मुकदमे दर्ज मिले हैं। 

दूसरे की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी उमेश यादव के रूप में हुई। जिस पर पांच मुकदमे पहले से दर्ज मिले। तीसरे की सदर कोतवाली अंतर्गत समनापुर गांव निवासी मनीष यादव उर्फ गोलू के रूप में हुई। जिस पर पहले से चार मुकदमे दर्ज मिले और चौथे की गहमर थाना क्षेत्र के बसका गांव निवासी बृजेश यादव के रूप में हुई। जिस पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज पाए गए।  

संबंधित समाचार