शाहजहांपुर : नहीं भरा एसआईआर फार्म, शहर विधान सभा में कटेंगे सबसे ज्यादा वोट

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

नहीं भरा एसआईआर फार्म, शहर विधान सभा में कटेंगे सबसे ज्यादा वोट

श्याम मिश्र शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसआईआर सर्वे के दौरान शहर विधानसभा से सामने आए आंकड़ों ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। शहर विधानसभा में सबसे अधिक मतदाताओं द्वारा एसआईआर फार्म नहीं भरे जाने का मामला सामने आया है, जिससे आगामी समय में मतदाता संख्या में भारी गिरावट आएगी। क्योंकि एसआईआर फार्म न भरने वाले सभी लोगों के वोट कट जाएंगे। महानगर के 33 प्रतिशत लोगों ने अब तक एसआईआर फार्म नहीं भरा है। इन सभी के वोट पर तलवार लटक गई है।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार महानगर शाहजहांपुर विधानसभा में कुल 4 लाख 36 हजार 27 मतदाताओं को एसआईआर फार्म भरना था। इनमें से लगभग 33 प्रतिशत मतदाताओं ने अभी तक फार्म नहीं भरा है। यह अनुपात जिले की अन्य सभी विधानसभाओं की तुलना में सबसे अधिक है। प्रशासनिक स्तर पर बताया जा रहा है कि एसआईआर फार्म न भरने वाले मतदाताओं में कई ऐसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है, जबकि बड़ी संख्या में मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर स्थानांतरित हो गए हैं। इसके अलावा एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है, जो पुनरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया गया है। जिले की अन्य विधानसभाओं की तुलना में शहर विधानसभा में अनुपस्थित मतदाताओं की संख्या पहले ही काफी अधिक सामने आ चुकी है। ऐसे में यदि फार्म भरने की स्थिति में सुधार नहीं होता है तो महानगर क्षेत्र में मतदाता संख्या पर सीधा असर पड़ना तय है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बीएलओ द्वारा लगातार अनुपस्थित मतदाताओं की तलाश की जा रही है, ताकि पात्र मतदाताओं को सूची से बाहर होने से रोका जा सके। घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य जारी है, लेकिन कितने अनुपस्थित मतदाता संपर्क में आ पाएंगे और कितने फार्म भरेंगे, यह स्थिति आने वाले समय में ही स्पष्ट हो सकेगी। सर्वे के इस चरण को मतदाता सूची की शुद्धता के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

शहर के 75 हजार 387 मतदाता लापता
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शाहजहांपुर जिले की सभी विधानसभाओं में मृत पाए गए, अनुपस्थित और स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं की सूची सामने आई है। उपलब्ध आंकड़ों के विश्लेषण में यह स्पष्ट हुआ है कि सभी विधानसभाओं की तुलना में शाहजहांपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक अनुपस्थित मतदाता दर्ज किए गए हैं।

आंकड़ों के अनुसार शाहजहांपुर विधानसभा में कुल 75 हजार 387 मतदाता अनुपस्थित पाए गए हैं, जो जिले की अन्य विधानसभाओं की तुलना में सबसे अधिक हैं। इसके अलावा इस विधानसभा में 17 हजार 170 मतदाता मृत पाए गए हैं, जबकि 42 हजार 662 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित के रूप में चिह्नित किए गए हैं। जिले की अन्य विधानसभाओं पर नजर डालें तो पुवायां विधानसभा में 25 हजार 287, तिलहर में 22 हजार 623, कटरा में 20 हजार 598, जलालाबाद में 19 हजार 414 और ददरौल में 12 हजार 653 अनुपस्थित मतदाता दर्ज किए गए हैं। इस तरह अनुपस्थित मतदाताओं के मामले में शाहजहांपुर विधानसभा काफी आगे निकल गई है। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान जिले की छह विधानसभाओं में कुल 1 लाख 75 हजार 962 मतदाता अनुपस्थित पाए गए, जबकि 98 हजार 207 मतदाता मृत और 2 लाख 361 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित के रूप में दर्ज किए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार इन आंकड़ों के आधार पर मतदाता सूची को शुद्ध और अद्यतन करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि आगामी चुनावों में वास्तविक और पात्र मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।

विधानसभा/    मृत पाए गए/    अनुपस्थित/  स्थायी रूप से स्थानांतरित
कटरा    14,514    20,598    29,906
जलालाबाद    15,126    19,414    30,199
तिलहर    16,078    22,623    27,586
पुवायां    20,101    25,287    40,559
शाहजहांपुर    17,170    75,387    42,662
ददरौल    15,218    12,653    29,449
कुल    98,207    1,75,962    2,00,361

कुछ मतदाता सरकारी नौकरी में थे, उनका तबादला हो गया और वह चले गए। जिसके चलते वह एसआईआर फार्म नहीं भर पाए। कैंट क्षेत्र इसका उदाहरण है। नए मतदाता बनने पर यह अनुपस्थिति कवर होने की उम्मीद है। जो लोग अपना एसआईआर फार्म अब तक नहीं भर पाए हैं उनके लिए 30 तक मौका है। वह अपना फार्म भर सकते हैं। -रजनीश मिश्र, एडीएम प्रशासन।

संबंधित समाचार