यूपी के शिक्षण संस्थानों में मनाई जाएगी अटल जयंती, विद्यालयों में निबंध लेखन और छात्रों को दिए जाएंगें पुरुस्कार
लखनऊ, अमृत विचार : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को लखनऊ मंडल के सभी माध्यमिक विद्यालयों में जयंती मनाई जाएगी। इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेंद्र देव ने सभी जिलों लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, रायबरेली और उन्नाव के माध्यमिक विद्यालयों में जयंती मनाने के विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं।
इस अवसर पर कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थियों के बीच अटल बिहारी बाजपेयी व सुशासन विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसकी अधिकतम शब्द सीमा एक हज़ार होगी। इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनकी प्रमुख कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं तीन स्तरों स्कूल, तहसील और जनपद पर आयोजित की जाएंगी और विजेताओं को नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
नकद पुरस्कार
निबंध लेखन प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: 5 हज़ार रुपए
द्वितीय स्थान: 3 हज़ार रुपए
तृतीय स्थान: 2 हज़ार रुपए
जनपद स्तरीय काव्य पाठ प्रतियोगिता:
प्रथम स्थान: 10 हज़ार रुपए
द्वितीय स्थान: 5 हज़ार रुपए
तृतीय स्थान: 2,500 रुपए
"अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन मूल्यों पर आधारित जयंती समारोह से विद्यार्थियों को शिक्षा और धैर्य से स्वस्थ समाज के निर्माण को गति मिलेगी। इसके लिए सभी जिलों के विद्यालयों को निर्देश जारी किया गया है।"— डॉ. दिनेश कुमार, मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी
ये भी पढ़े :
उन्नाव के यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर पर ED का छापा, कब्जे में लिये दस्तावेज और डिजिटल उपकरण
