Bareilly News: कुतुबखाना पुल... बिजली कनेक्शन न होने से स्ट्रीट लाइटें बंद, व्यापारियों की बढ़ीं समस्याएं

Bareilly News: कुतुबखाना पुल... बिजली कनेक्शन न होने से स्ट्रीट लाइटें बंद, व्यापारियों की बढ़ीं समस्याएं

बरेली, अमृत विचार। शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले कुतुबखाना पुल से व्यापारियों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। बिजली कनेक्शन न होने से पुल के नीचे लगीं 46 स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं। यह लाइटें सिर्फ उद्घाटन वाले दिन जली थीं। पुल के नीचे अंधेरा होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है और व्यापारियों को दुकानों में चोरी होने का डर बना रहता है।

पुल का निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हुआ है। इसलिए स्ट्रीट लाइटों का बिल भी नगर निगम को भरना होग, लेकिन कनेक्शन नहीं लेने पर विद्युत विभाग ने सप्लाई देने से इन्कार कर दिया। व्यापारियों ने लाइटें चालू कराने की मांग की है। इसके अलावा व्यापारियों का कहना है कि जिला अस्पताल रोड पर पुल बनने के बाद कूड़े का उठान नहीं हुआ। लोहे के गर्डर और सीढि़यां भी पड़ी हैं। पुताई का काम दिन में होने से जाम की समस्या हो रही है।

जिस दिन पुल चालू हुआ, उस दिन स्ट्रीट लाइटें जलीं, लेकिन उसके बाद अंधेरा रहता है। रात में दुकानों में चोरी होने का डर बना रहता है।- चिरंजीत सिंह, दुकानदार

कुतुबखाना पुल व्यापारियों के लिए सिरदर्द बन गया है। जाम की समस्या से व्यापारी पहले से ही परेशान हैं। अब स्ट्रीट लाइटें भी बंद पड़ी हैं। -लविस अरोड़ा, दुकानदार

सिर्फ एक दिन लाइटें जलीं, उसके बाद से बंद हैं। कोतवाली से कोहाड़ापीर तक करीब 46 पोल लगे हैं। सभी की लाइटें नहीं जल रही हैं। -जितेंद्र अरोड़ा, दुकानदार

पुल की वजह से व्यापारियों का हाल खराब है। पुल के नीचे कई जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। लाइटें न जलने की वजह से भी दिक्कत हो रही है।- संजय आनंद, दुकानदार

कुतुबखाना पुल स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बना है, इसलिए विद्युत बिल भी नगर निगम जमा करेगा। कार्यदायी संस्था पत्राचार कर रही है। स्ट्रीट लाइट कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द कनेक्शन हो जाएगा।- केएन ओझा, महाप्रबंधक सेतु निगम

ये भी पढे़ं- बरेली: साठगांठ का खेल, कई अनुदेशक घर बैठे कर रहे नौकरी

 

 

ताजा समाचार

Kanpur के पुलिस अधिकारी ड्यूटी पर...लेकिन आवास में रहने वाले परिवारों की सता रही चिंता, कभी भी हो सकता हादसा
अमेठी: बसपा ने बदला टिकट, रवि प्रकाश मौर्य की जगह नन्हे सिंह चौहान बनाए गए प्रत्याशी 
Video: पीएल पुनिया बोले-देश से संविधान मिटाना है BJP का काम, आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात   
एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन से हार्ट अटैक-ब्रेन स्ट्रोक का खतरा, कंपनी ने ब्रिटिश कोर्ट में साइड इफेक्ट की बात स्वीकारी 
Lok Sabha Election 2024: Unnao में आठ प्रत्याशी लोकसभा चुनाव मैदान में, किसी ने नहीं वापस लिया नाम...
Unnao: आठ दिन पहले हुई थी शादी...पति ने ही पत्नी की मुंह दबाकर बेरहमी से कर दी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा