Loksabha election 2024: प्रथमेश मिश्र को बसपा ने प्रतापगढ़ से घोषित किया लोकसभा प्रत्याशी
प्रतापगढ़, अमृत विचार। संसदीय क्षेत्र 39 प्रतापगढ़ के चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। सोमवार रात में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने पार्टी के उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी की, जिसमें सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले प्रथमेश को पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया है। वह प्रमुख पार्टियों में अब तक सबसे युवा उम्मीदवार हैं। साथ ही सूची में 37-अमेठी से नन्हे सिंह चौहान और 46-झांसी से रवि प्रकाश कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें -CM योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-कांग्रेस का इतिहास संविधान का गला घोंटने वाला
