पूर्वोत्तर रेलवे के 5 अधिकारी, 47 कर्मचारियों को मिला रेल सेवा पुरस्कार

68वें रेल सप्ताह समारोह आयोजित

पूर्वोत्तर रेलवे के 5 अधिकारी, 47 कर्मचारियों को मिला रेल सेवा पुरस्कार

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान 68वें रेल सप्ताह समारोह-2023 का कार्यक्रम किया गया । लखनऊ मण्डल के 1 अधिकारी और 47 कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार’-2023 और ‘स्टार परफार्मर ऑफ द ईयर’ के तहत मण्डल के 5 अधिकारियों और 43 कर्मचारियों को रेल सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान एवं विशेष प्रशंसनीय कार्याे के लिए डीआरएम आदित्य कुमार की ओर से पुरस्कृत किया गया ।

डीआरएम आदित्य कुमार ने पुरस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों, रेल कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास से पूर्वोत्तर रेलवे ने अनेक उपलब्धियॉं हासिल की हैं। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल ने अपना सर्वाेत्तम प्रदर्शन किया है। यात्री संख्या में आशातीत वृद्धि दर्ज की गई है। यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली आय में भी भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वर्ष 2023-24 में यात्री यातायात से प्राप्त होने वाली आय रु.1371 करोड़ दर्ज की गई, जोकि वार्षिक लक्ष्य से 7.84 प्रतिशत जो पिछले वर्ष की तुलना में 13.15 प्रतिशत अधिक है। माल यातायात से प्राप्त आय रु. 261.54 करोड़ दर्ज की गई, जोकि वार्षिक लक्ष्य से 34.84 प्रतिशत तथा पिछले वर्ष की तुलना में 45.09 प्रतिशत अधिक है। अन्य कोचिंग आय से प्राप्त आय रु. 187.28 करोड़ दर्ज की गई, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 2.03 प्रतिशत अधिक है। वाणिज्य विविध आय से प्राप्त आय रु. 27.66 करोड़ दर्ज की गई, जोकि वार्षिक लक्ष्य से 14.48 प्रतिशत तथा पिछले वर्ष की तुलना में 19.37 प्रतिशत अधिक है। लखनऊ मण्डल में संरक्षा के क्षेत्र में सभी विभागों द्वारा समन्वय स्थापित करते इस वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोई भी परिणामी दुघर्टना घटित नहीं हुई ।

इन अधिकारियों,कर्मचारियों को मिला पुरस्कार--
रेल सेवा पुरस्कार 2023-पुरस्कृत किये जाने वाले अधिकारी,कर्मचारियों में दयाराम निजी सचिव लखनऊ, प्रवेन्द्र तिवारी,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक लखनऊ, रमेश कुमार कार्यालय अधीक्षक वाणिज्य लखनऊ, राशिद सिद्दीकी,मुख्य वाणिज्य निरीक्षक लखनऊ, विनय कुमार श्रीवास्तव वाणिज्य अधीक्षक नकहा जंगल, सिद्धार्थ सिंह तकनीशियन।।।/ विद्युत (सा)/लखनऊ जंक्शन,प्रिन्स कुमार सिंह, हेल्पर लखनऊ जंक्शन, भारतेन्दु कुमार तकनीशियन- गोरखपुर, अभिषेक श्रीवास्तव लोको पायलट ,वीरेन्द्र वर्मा लोको पायलट (माल) कू बुकिंग लाबी गोण्डा, दीपचन्द्र लोको पायलट (मेल) कू बुकिंग लाबी,लखनऊ जंक्शन ।