Banda: गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई; करीब दो लाख की संपत्ति हुई कुर्क

Banda: गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों पर पुलिस ने की कार्रवाई; करीब दो लाख की संपत्ति हुई कुर्क

बांदा, अमृत विचार। अपराधियों और माफियाओं पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से संपत्ति अर्जित करने वाले गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की 1.83 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई। 

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने तथा गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए कड़ी कार्रवाई की है। 

पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों मर्दन नाका मिनवासी राहुल पुत्र कंधी और खाईंपार निवासी राजू खान पुत्र नईम खान द्वारा आपराधिक कार्यों में संलिप्त रहकर अवैध रुप से हासिल की गई 1.83 लाख रुपए की अवैध संपत्ति को कुर्क कर लिया गया। 

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार विवेक कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात सुखराम सिंह उपस्थित रहे। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि राजू खान पर शहर कोतवाली में पांच और राहुल पर शहर कोतवाली क्षेत्र में दो मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- Fatehpur: युवक कर रहा था युवती का शारीरिक शोषण, करतूत सामने आई तो शातिर दरिंदे ने किया ये...