Kanpur: परिवहन मंत्री बोले- अनफिट बसें मिलीं तो ड्राइवर व मालिक पर होगी कार्रवाई, तीन बार चालान तो चौथी बार वाहन का पंजीयन होगा रद...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। रूट पर अनफिट बसें मिलीं तो चालक के साथ साथ वाहन स्वामी पर भी कार्रवाई होगी। ये कहना है कि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का। उन्होंने कहा कि तीन बार किसी वाहन का चालान होगा तो चौथी बार वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया जाएगा। 

सिग्नेचर ग्रीन बस अड्डे का उद्घाटन करने पहुंचे परिवहन मंत्री ने उन्नाव स्लीपर बस हादसे पर बोले कि यूपी की अनफिट बसें नहीं चल रही हैं बल्कि बिहार, उड़ीसा, कनार्टक जैसे राज्यों की अनफिट बसें यूपी की सड़कों पर दौड़ रही हैं जिनकी जांच करके उन्हें सीज किया जाएगा। यूपी के बाहर की बसें ही हादसे को दावत दे रही हैं। उन्होंने परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि बसों की चेकिंग करें और जो बसें अवैध रूप से दौड़ रही हैं, उन्हें सीज कराएं।

सुबह के बजाय रात में पहुंचे मंत्री, यात्री लौटे  

गुरुवार को सुबह 11 बजे यूपी के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह को सिग्नेचर ग्रीन सिटी बस अड्डे के उद्घाटन के लिए आना था लेकिन मंत्री रात 8 बजे पहुंचे। इस दौरान अयोध्या समेत विभिन्न जिलों में जाने वाले यात्रियों को मायूसी हाथ लगी। गुरुवार को अयोध्या की बस को हरी झंडी दिखाने के लिए सबसे आगे रखा गया था। परिवहन मंत्री ने रात 8 बजे बसों को हरी झंडी दिखाई जिससे अयोध्या जाने के लिए यात्री नहीं मिले। इक्का दुक्का यात्री ही बस से जा सके।

यह भी पढ़ें- Kanpur: डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन धड़ाम; कई मोहल्लों में सप्ताह में तीन दिन ही हो रहा कूड़ा उठान, सड़कों पर बजबजा रही गंदगी

 

संबंधित समाचार