VIDEO : इस बार ईदगाह में दो बार अदा होगी ईद की नमाज, जानिए क्या बोले नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली?

VIDEO : इस बार ईदगाह में दो बार अदा होगी ईद की नमाज, जानिए क्या बोले नायब शहर इमाम मुफ्ती फहद अली?

मुरादाबाद, अमृत विचार। इस बार ईद उल फितर के दिन ईद की नमाज ईदगाह में दो बार अदा की जाएगी। यह व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के बाद की गई है। जिसमें नायाब शहर इमाम सैयद मुफ्ती फहद अली ने सभी मुसलमान से सहयोग की अपील की है।  ईदगाह के मैदान में जगह कम होने के बाद लोग सड़कों पर नमाज अदा करते हैं। लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होगा। जिला प्रशासन द्वारा सरकार की गाइडलाइन का हवाला देते हुए इस बार आदेश जारी किया गया है कि ईद की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी। 

प्रशासन द्वारा जारी आदेश के बाद नायाब शहर इमाम सैयद मुफ्ती फहद अली ने वीडियो जारी करके कहा है कि इस बार हुकूमत की गाइडलाइन के हिसाब से सड़कों पर नमाज के लिए पाबंदी है। इसलिए मशवरे के बाद यह बात तय की गई है कि इस साल मुरादाबाद की ईदगाह में ईद की दो नमाज अदा की जाएगी। पहले नमाज 8:00 बजे होगी। जोकि सैय्यद मुफ्ती फहद खुद पढ़ाएंगे। इसके बाद दूसरी नमाज 9:00 बजे अदा होगी, उसमें वह लोग नमाज पढ़ेंगे जिनकी नमाज रह जाएगी। उन्होंने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि आप लोग ईदगाह में वक्त से पहले पहुंचे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व...रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक