मुरादाबाद : लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व...रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कलेक्ट्रेट परिसर से निकली रैली पीलीकोठी, फव्वारा चौराहा, मानसरोवर, प्रकाश नगर होते हुए  कंपनी बाग वापस आई

मुरादाबाद। 19 अप्रैल को प्रथम चरण में जिले में होने वाले मतदान में शत प्रतिशत वोट डलवाने के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदि ने रैली का नेतृत्व कर लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। 

इस रैली में विशेषकर महिला मतदाताओं को जागरूक करने का उद्देश्य रखा गया। माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग के अलावा महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने रैली में सहभागिता की। हाथ में तख्तियां लेकर 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग हर हाल में करने का आह्वान किया गया।

लोकतंत्र का पर्व, देश का गर्व, पहले मतदान, फिर करेंगे जलपान आदि संदेशों के माध्यम से मतदान के लिए प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि मतदान संवैधानिक अधिकार व कर्तव्य दोनों है। मजबूत लोकतंत्र के लिए बेहतर जनप्रतिनिधियों को चुनना मतदाताओं का फर्ज है। वह लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर एक मतदाता और सच्चे व जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाएं। मतदाताओं को बूथों पर तैनात कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। लोगों से अपील है कि वह 19 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग करें। दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।

ये भी पढ़ें :मुरादाबाद : पति को बाथरूम में बंद कर लापता हुई दो बच्चों की मां, जानिए फिर क्या हुआ?

संबंधित समाचार