बहराइच: व्रत पर महंगाई की मार, फलों के दाम में दोगुना उछाल, आलू भी हुआ महंगा

बहराइच: व्रत पर महंगाई की मार, फलों के दाम में दोगुना उछाल, आलू भी हुआ महंगा

बहराइच, अमृत विचार। चैत्र नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों पर फलों की महंगाई भारी पड़ रही है। केला और संतरा के रेट में जहां दोगुना इजाफा हुआ है। वहीं अनार और अंगूर के रेट भी बढ़ गए हैं। ऐसे में व्रत रखने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

चैत्र नवरात्र का शुभारंभ मंगलवार से हुआ है। लेकिन गर्मी में व्रत रखने वाले लोगों को महंगाई से भी दो चार होना पड़ रहा है। आलम यह है कि फलों के साथ सब्जियों के कीमत आसमान छू रहे हैं। व्रत में प्रयोग होने वाला आलू भी पांच रुपए प्रति किलो बढ़ गया है। वहीं 40 रूपये दर्जन रहने वाला केला 80 रुपए दर्जन पहुंच गया है।

कुछ यही सीजनल फल संतरे का है। 40 रूपये में दो दिन पूर्व बिक रहा संतरा बुधवार को 80 से 100 रूपये किलो पहुंच गया है। ऐसे में चैत्र नवरात्र में व्रत रखने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सभी महंगे दामों पर बिक रहे फल को खरीदने में सोंचकर रह जाते हैं। इतना ही नहीं मध्यम और गरीब वर्ग का व्यक्ति फल नहीं खरीद पा रहा है। फलों के साथ हरी सब्जियों और सलाद के दाम में भी इजाफा हुआ है। इनमें खीरा, लौकी, कद्दू और कच्चा केला शामिल है।

दो दिन में बढ़ गए रेट

फल व्यवसाई अखिलेश पांडेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र से दो दिन पहले संतरा, सेब, केला और अंगूर के दाम में वृद्धि नहीं हुई थी। लेकिन नवरात्र को देखते हुए बाजार का भाव चढ़ गया। जिसके चलते फल महंगे मिल रहे हैं और महंगे दामों में बिक्री की जा रही है।

फलों के मूल्य प्रति किलो और दर्जन में दो दिन पहले और वर्तमान समय में

सेब 120  140
केला 40   80
अंगूर 60   100
संतरा 60   100
पपीता 50   60
खीरा   30    40
आलू    20     25

यह भी पढ़ें:-अमित शाह को मिली बड़ी राहत, MP-MLA की विशेष कोर्ट ने खारिज की परिवाद, जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

Lok Sabha elections 2024: 'वोट की ताकत से 370 की दीवार गिरी', झारखंड के पलामू में बोले पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 : भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में प्रयोग वाहनों के ईंधन खपत को लेकर निर्धारित की मात्रा
मुरादाबाद : वाहन परमिट फीस 2600 रुपये, ट्रांसफर को वसूली 2.5 लाख...11 साल से बंद हैं परमिट बनना
बस्ती में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी
कोविशील्ड वैक्सीन : चिकित्सकों ने कहा- व्यर्थ की चिंता न करें, कम ही होते हैं वैक्सीन रिएक्शन के मामले
मुरादाबाद : पाकिस्तान में बैठकर भारतीयों को ठग रहे साइबर अपराधी, चार महीने में 863 लोगों से की लाखों रुपये की ठगी