अमरोहा : नशे की दवा बनाने वाली फैक्ट्री को किया सील, बरामद हुआ 13 क्विंटल मादक पदार्थ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा/गजरौला/अमृत विचार। गजरौला के गांव सलेमपुर गोसाई में पकड़ी नशीली दवा बनाने वाली फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। दिल्ली से आई टीम ने छापा मारकर यहां से करीब 13 क्विंटल से अधिक मादक पदार्थ व कच्चा माल बरामद किया था। बरामद माल को टीम अपने साथ ट्रक में भरवा कर ले गए। नशे की दवा बनाने की फैक्ट्री के पकड़े जाने की खबर से क्षेत्र के लोगों में खलबली मच गई है।

दरअसल गुरुवार को गजरौला के सलेमपुर गोसाई गांव में नशे की दवा बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ दिल्ली से आई टीम ने छापा मारकर किया था। फैक्ट्री से काफी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया गया। जिससे नशीली दवाई बनाकर आसपास के जिलों व दिल्ली में सप्लाई की जाती थी। जिला औषधि निरीक्षक रूचि बंसल ने बताया  कि फैक्ट्री से 13 कुंतल से अधिक मादक पदार्थ बरामद हुआ है। बरामद हुए मादक पदार्थ की कीमत का आकलन नहीं किया गया।

उन्होंने बताया कि बरामद हुए मादक पदार्थ से ही नशीली दवाइयां बनाकर आसपास के जिला दिल्ली आदि महानगरों में सप्लाई की जाती थी। दिल्ली की स्पेशल सेल टीम ने हरिद्वार निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया था और उसी के माध्यम से दिल्ली की स्पेशल सेल टीम गजरौला पहुंची थी। बताया कि नशीली दवा की फैक्ट्री से बरामद हुए माल को दिल्ली की टीम मादक पदार्थ को ट्रक में भरकर अपने साथ ले गई। औषधि निरीक्षक रूचि बंसल ने बताया  कि फिल्हाल फैक्ट्री पर सील लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा रेलवे स्टेशन पर में सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौत

संबंधित समाचार