अमरोहा रेलवे स्टेशन पर में सिपाही ने खुद को मारी गोली, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अमरोहा। सिपाही ने अमरोहा रेलवे स्टेशन पर अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरातफरी मच गई। सिपाही का शव रेलवे स्टेशन पर बनी बेंच पर खून से लथपथ पड़ा मिला। सूचना पर एएसपी, सीओ, एसपी रेलवे, जीआरपी के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी मिलने पर मृत सिपाही के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

WhatsApp Image 2024-05-03 at 9.17.02 PM

यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे अमरोहा रेलवे स्टेशन पर हुई। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कस्बा जोया में शौकीन खां का परिवार रहता है। शौकीन खां के परिवार में पत्नी मेहनाज व बेटी सबा के अलावा 32 वर्षीय बेटा तैय्यब खान था। शौकीन खां दो महीने पहले ही सहारनपुर जिले से इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। वहीं उनके बेटे तैय्यब के परिवार में पत्नी मुन्नी के अलावा दो बेटे जैद व आहत तथा दो बेटियां तैयबा व अरीबा हैं। तैय्यब साल 2015 में पुलिस में भर्ती हुआ था। तैय्यब की तैनाती बागपत जिले में न्यायालय सुरक्षा में थी। 

बताया जाता है सात मई को संभल जिले में होने वाले चुनाव के उसकी बागपत से रवानगी हुई थी। लेकिन शुक्रवार शाम अमरोहा रेलवे स्टेशन पर सिपाही तैय्यब ने अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फायर की आवाज सुनकर स्टेशन परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया। बेंच पर तैय्यब का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। सूचना पर एएसपी राजीव कुमार सिंह, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह समेत जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एसपी रेलवे समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।  

आत्महत्या से पहले व्हाट्सएप पर लगाया स्टेटस
जोया के निवासी सिपाही ने अमरोहा रेलवे स्टेशन पर अपनी सर्विस रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले सिपाही ने व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था। जिसमें लिखा "जो मैं करने जा रहा हूं उसके लिए मुझे माफ करना, उसे मेरी बुजदिली मत समझना, बस इसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।" हालांकि बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले सिपाही ने किसी ग्रुप में भी चैट की थी। सिपाही द्वारा अपनी अंतिम बातें लिखने पर ग्रुप के लोगों ने उससे पूछा भी और उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन कुछ देर बाद ही सिपाही में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

मृतक के घर पहुंची पुलिस तो दरवाजा बंद मिला
अमरोहा, अमृत विचार : सिपाही द्वारा आत्महत्या करने के बाद पुलिस टीम जब मृतक के घर पहुंची तो मेन गेट अंदर से बंद मिला। काफी देर तक परिजनों ने गेट नहीं खोला। हालांकि बाद में परिजनों को जब जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। आननफानन परिजन भी मौके पर पहुंच गए। चर्चा है कि मृत सिपाही तैय्यब के वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव बना था। आशंका है कि उसी के चलते उसने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस अधिकारी परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं।

एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि मृत सिपाही संभल में चुनाव ड्यूटी के लिए घर से निकला था। रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर सर्विस रायफल से आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अमरोहा : जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार