अमरोहा : जंगल में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, हत्या का आरोप
रहरा, अमृत विचार। रहरा थाना क्षेत्र गांव चंदनपुर के जंगल में कीकर के पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फांसी के फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम लिए भेजा।
गांव सिरसा कला निवासी तौफिक पुत्र शराफत उम्र लगभग 30 वर्ष मेहनत मजदूरी एवं खेती-बाड़ी करके अपना परिवार का पालन पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक तौफीक एक सप्ताह से ससुराल में रह रहा था। मृतक अपनी ससुराल से गुरुवार की सुबह से गायब था। ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी कि जंगल में युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने तौफीक की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। लेकिन पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक पांच भाई बहनों में सबसे बड़ा था और अपने पीछे पत्नी सहित दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ा है।
ये भी पढे़ं : अमरोहा : नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नशीली दवा बनाने का कच्चा माल किया बरामद, कई घंटे चली छापेमारी