Bareilly : कागजों पर अस्थायी रैन बसेरे बनाने की प्रक्रिया...सर्द रात में कांप रहे लोग
बरेली, अमृत विचार। जिले में ठंड ने तेजी पकड़ना आरंभ कर दिया है सुबह धूप खिलने से भले ही लोगों को राहत हो लेकिन रातें सर्द हो रही हैं ऐसे में लोगों के बचाव के लिए शहर में नगर निगम की ओर से शहर में जो स्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं यहां न कंबलों की व्यवस्था, न रजाइयों का इंतजाम और न ही किसी अलाव की व्यवस्था हुई है। अस्थायी रैन बसेरे कब तक निगम बनाएगा, इसकी जानकारी अधिकारियों के पास भी नहीं है। ऐसे में सर्द रात में बेघर, मजदूर और राहगीर जगह-जगह भटकने को मजबूर हैं।
दरअसल, बीते वर्षों में नगर निगम की ओर से अस्थायी रैन बसेरे डेलापीर सब्जी मंडी के सामने, जिला अस्पताल, सेटेलाइट बस स्टैंड, पुराना रोडवेज, चौपला पुल के नीचे और रेलवे जंक्शन पर बनाए जाते हैं। इस वर्ष अभी तक कोई ध्यान ही नहीं दिया गया है। वहीं जो स्थायी रैन बसेरे बने हुए हैं यहां भी कई कमियां है इसकी पुष्टि हाल ही में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निरीक्षण में सामने आईं, प्रेमनगर, एलन क्लब सब्जी मंडी और बदायूं रोड पर बने स्थायी रैन बसेरे में गंदगी, बेड पर गद्दे न होने समेत कई अनियमितताएं मिलीं थीं। इनमें सुधार के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए थे। इस संबंध में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि रैन बसेरों में सुविधाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जल्द ही अस्थायी रैन बसेरे बनाने की प्रक्रिया भी आरंभ कराई जाएगी।
