रायबरेली: फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ चेकिंग कर रहा है दारोगा को बस ने कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। जिले में देर रात एक बड़ा हादसा उस समय हुआ जब फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे एक दारोगा को बस ने कुचल दिया। घटना में दरोगा की मौके पर मौत हो गई। जबकि वाहन बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। टीम के चेकिंग के दौरान हुई घटना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में चालक को पकड़ने के लिए टीम में गठित कर दी गई है।

बछरावां थाने में तैनात दरोगा राकेश फ्लाइंग स्क्वायड टीम के साथ हरचंदपुर कस्बे में देर रात वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान रायबरेली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें कुशल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट ने घटना की जानकारी आलाधिकारियों को दी। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि घटना कारित करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-नोएडा: मुख्यमंत्री योगी का फर्जी वीडियो डालने के आरोपी के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

 

संबंधित समाचार