यूपी में PMEGP देगा युवाओं को उड़ान... बोले शिशिर- ऋण और उद्यम स्थापना में जटिलता न आए

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: यूपी खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिशिर कहा कि पीएमईजीपी राज्य में स्वरोजगार और सूक्ष्म उद्यमों के विकास का सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने अधिकारियों और बैंकों को निर्देश दिया कि पात्र लाभार्थियों को समय से ऋण उपलब्ध हो और उद्यम स्थापना में किसी प्रकार की जटिलता न आए।

वे शुक्रवार को आईसीसीएमआरटी, लखनऊ में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) को प्रदेश में और प्रभावी बनाने तथा युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम में संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं राज्य निदेशक, विभागीय अधिकारी तथा अग्रणी बैंकिंग संस्थानों के वरिष्ठ प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यशाला का उद्देश्य पीएमईजीपी के तहत उद्यमियों को उपलब्ध सुविधाओं, ऋण प्रक्रियाओं, अनुदान प्रावधानों और परियोजना स्थापना के नए मॉडल पर विस्तृत चर्चा करना था। राज्य निदेशक ने बताया कि पीएमईजीपी के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार उपलब्ध हुआ है और राज्य सरकार इस योजना को और व्यापक स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंकिंग प्रतिनिधियों ने भी ऋण प्रक्रियाओं को सरल बनाने और अधिक से अधिक युवाओं को योजनाओं से जोड़ने पर जोर दिया।

कार्यशाला में विविध सत्रों के माध्यम से लाभार्थियों को परियोजना रिपोर्ट तैयार करने, बाजार उपलब्धता, डिजिटल भुगतान प्रणाली, जीएसटी पंजीकरण और उद्यम प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उद्यमिता बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यशालाओं को आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक युवा पीएमईजीपी के माध्यम से अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकें।

संबंधित समाचार