Bareilly News: हादसे के बाद भी पतंगबाजी जारी, दो बच्चों की मौत के बाद भी नहीं लग पा रही लगाम

Bareilly News: हादसे के बाद भी पतंगबाजी जारी, दो बच्चों की मौत के बाद भी नहीं लग पा रही लगाम

सीबीगंज, अमृत विचार। सीबीगंज में पतंग लूटने के दौरान दो बच्चों की मौत के बाद भी पतंगबाजी पर लगाम नहीं लग पा रही है। सोमवार को क्षेत्र में पतंगबाजी होती रही। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद दोनों बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। गमगीन माहौल में शवों का सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

गांव महेशपुरा के रहने वाले आठ वर्षीय साजिद और थाना कैंट क्षेत्र के 12 वर्षीय फैज रविवार को पतंग लूटने के दौरान रेलवे ट्रैक पर आ गए थे। इस दौरान दोनों इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

हादसे की प्वाइंट बनाता जा रहा सीबीगंज
सीबीगंज के परसाखेड़ा के लेकर किला तक हादसे का प्वाइंट बनाता जा रहा है। सप्ताह में दो-तीन लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो रही है। बताया जाता है कि महेशपुरा, रौठा व किला के आसपास बड़ी संख्या में पतंग उड़ती हैं। अक्सर बच्चे कटी पतंग लूटने के प्रयास में दौड़ते हुए रेलवे लाइन पर आ जाते हैं। इस वजह से कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन रोकथाम को लेकर कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। वहीं, कई बार शराब के नशे में भी लोग रेलवे लाइन पर आ जाते हैं। इससे वे हादसे का शिकार हो जाते हैं।

ये भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव 2024: आज नामांकन दाखिल करेंगे प्रवीण सिंह ऐरन और नीरज मौर्य