UP Board Result 2024: रायबरेली में बेटियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में जया तो इंटर में कशिश बनी टॉपर

यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों का टाप टेन में रहा दबदबा

UP Board Result 2024: रायबरेली में बेटियों ने मारी बाजी, हाईस्कूल में जया तो इंटर में कशिश बनी टॉपर

रायबरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। जिले के टॉप टेन की सूची में बेटियों का दबदबा रहा। वहीं प्रदेश की सूची में भी जिले के मेधावी स्थान बनाने में कामयाब रहे। सबसे खास बात यह रही कि हाईस्कूल और इंटर के टापर शहरी नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों से हैं।

इसमें हाईस्कूल में एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार की जया शुक्ला ने सबसे अधिक 97.33 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया है। वहीं इंटर में न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग की कशिश यादव ने सबसे अधिक 97.40 अंक प्राप्त किया है। 

3
इंटर टॉपर कशिश के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य और प्रबंधक

 

जिले में इस बार 108 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमें हाईस्कूल में 40083 और इंटर में 30710 परीक्षार्थी शामिल हुए।हाईस्कूल में जिला टाप एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार की जया शुक्ला ने 97.33 प्रतिशत, दूसरे स्थान पर  दीपेंद्र कुमार 97.17 प्रतिशत सकलनारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल अटौरा, तीसरे स्थान पर सोनम यादव 97 प्रतिशत संत इंटरमीडिएट कालेज किशुनपुर डीह, चौथे स्थान पर जान्हवी मिश्रा 96 प्रतिशत न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कालेज सलेथू, पांचवें स्थान पर दिव्यांक मिश्रा 95.83 प्रतिशत, न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कालेज सलेथू, शदन 95.50 प्रतिशत आदर्श पब्लिक स्कूल इंटर कालेज अमावां, सातवें स्थान पर अतुल कुमार- 95.33 स्वामी दयानंद इंटर कालेज उमरन, शुभ सिंह 95.33 प्रतिशत पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर, दिव्या अवस्थी 95.33 न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल इंटर कालेज सलेथू, आठवें स्थान पर आशुतोष 95.17 प्रतिशत श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरुवा, मयंक तिवारी  95.17 एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार, अभिनव 95.17 न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराईबाग, रमा कुमारी 95.17 सिद्धार्थ ज्ञानोदय इंटर कालेज बेलाखारा, ऋचा यादव 95.17 स्वर्गीय बृजरानी इंटरमीडिएट कालेज सवनई चौराहा बेला गुसीसी, नौवे स्थान पर वैष्णवी 95 बाबू सिंह इंटर कालेज छिवलहा, दसवें स्थान पर अंबर त्रिपाठी 94.83 श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरुवा, अन्वेश मिश्रा 94.83 श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरुवा, अद्वेत अवस्थी 94.83 श्री शिवकुमार त्रिवेदी करियर प्लस इंटर कालेज, रिया 94.83 न्यू सरस्वती ज्ञान मंदिर जीआईसी खीरों रहे। 

इसी तरह इंटर में  न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग की कशिश यादव ने 97.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टाप किया। दूसरे स्थान पर सर्वेश मौर्य 96.40 वीणापाणि इंटर कालेज मलिकमऊ, वैष्णवी तिवारी 96.40 प्रतिशत एसएमजी इंटर कालेज मुराईबाग, स्नेहा गौतम 96.40 एबीएस इंटर कालेज सैदनपुर छिवलहा, तीसरे स्थान पर पलक यादव 96.20 एसएमजेएमएस इंटर कालेज चरूहार गौरा, चौथे स्थान पर अमन कुशवाहा 96 प्रतिशत सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज लखनपुर सरेनी, पांचवे स्थान पर अक्षय कुमार 95.80 श्रीअंबर सिंह इंटर कालेज बैरूआ, छठवें स्थान पर सत्यम वाजपेयी 95.60 चंद्रशेखर एमपीआईसी लालगंज, इशांत 95.60 प्रतिशत एसवीएम इंटर कालेज ऊर्जाविहार ऊंचाहार, शैफा वकील 95.60 माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, खुशबू पटेल 95.60 संत इंटरमीडिएट कालेज किशुनपुर डीह, सातवें स्थान पर अभिषेक मिश्रा 95.40 श्रीअंबर सिंह इंटर कालेज बैरूआ, अंशिका सिंह 95.40 प्रतिशत बाबू सिंह इंटर कालेज छिवलहा, आठवें स्थान पर ऋषभ 95.20 श्री अंबर सिंह इंटर कालेज बैरूआ, विश्लाक्षी 95.20 एसपी पांडेय मेमो. इंटर कालेज डीघा, नौवें स्थान पर उज्ज्वल सोनी 95 प्रतिशत आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग, आदर्श शर्मा 95 प्रतिशत माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, सौम्या यादव 95 न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग, आर्यन मिश्रा 95 माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, दसवें स्थान पर निष्ठा शर्मा 94.80 मदर टेरेसा इंटर कालेज रायबरेली, उपेंद्र यादव 94.80 प्रतिशत न्यू आदर्श शिक्षा निकेतन इंटर कालेज मुराई बाग, अंशिका गुप्ता 94.80 प्रतिशत माडर्न पब्लिक स्कूल इंटरमीडिएट कालेज सलोन, साक्षी दीक्षित 94.80 बाबू सिंह इटर कालेज छिवलहा रायबरेली रहे।

यह भी पढ़ें:-UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड के नतीजे जारी, सीतापुर की प्राची निगम ने हाईस्कूल और इंटर में शुभम वर्मा ने किया टॉप, यहां क्लिक कर चेक करें रिजल्ट

ताजा समाचार

Fatehpur Accident: तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रही कार में जा घुसी; हादसे में बाइकसवार की मौत
लखीमपुर खीरी: बच्चे न होने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, देवर ने की छेड़छाड़...रिपोर्ट दर्ज
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को करेंगे संबोधित, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
Loksabha Elections 2024: कांग्रेस ने खत्म किया सस्पेंस...राहुल गांधी रायबरेली से तो किशोरीलाल शर्मा अमेठी से लड़ेंगे चुनाव 
मुरादाबाद: छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने किया खुदकुशी का प्रयास, परिजनों ने बचाया
History of May 3rd : तीन मई को ही भारत की पहली फीचर फिल्म हुई थी प्रदर्शित, जानें आज का इतिहास