प्रतापगढ़: जांच टीम ने परखी विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता की हकीकत

प्रतापगढ़: जांच टीम ने परखी विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता की हकीकत

कुण्डा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार । ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में की गई वित्तीय अनियमितता की शासन में शिकायतों पर सीडीओ नवनीत सेहारा ने जांच टीम गठित कर दी। सोमवार को बाबागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत उतरार पहुंच कर जांच टीम ने विकास कार्यों की हकीकत परखी। जांच टीम में शामिल जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक सिन्हा, परियोजना निदेशक व प्रभारी बीडीओ डा. आर.सी.शर्मा, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजीव मौर्य ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए सभी कार्यों की मौके पर पहुंच कर वास्तविक स्थिति को देखा। 

इस दौरान अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ता शिवलाल यादव को भी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया किंतु शिकायतकर्ता जांच के दौरान पूर्व में दी गई सूचना के बाद भी उपस्थित नहीं हुआ। जांच टीम ने ग्राम पंचायत में केंद्रीय वित्त, राज्य वित्त, मनरेगा योजनांतर्गत कराए गए कार्य,अंत्येष्टि स्थल व आरआरसी सेंटर के निर्माण का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभारी बीडीओ व परियोजना निदेशक डा. आर. सी. शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान कोई वित्तीय अनिमियत्तता नहीं पाई गई है। इस दौरान एडीओ पंचायत प्रभुनाथ प्रसाद, ग्राम विकास अधिकारी संदीप कुमार, सुनील सरोज, ग्राम प्रधान हंसराज देवी, प्रधान प्रतिनिधि विनोद यादव समेत लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: धूप दिखाने लगी तेवर,अब परेशान करेगी लू