रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में 30 अप्रैल को होगी सुनवाई

रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में 30 अप्रैल को होगी सुनवाई

रामपुर, अमृत विचार। अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में हड़ताल के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले में 30 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल में  सुनवाई हो रही है।

अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि अब्दुल्ला आजम  ने अलग- अलग जन्मतिथि से दो पासपोर्ट बनवाए हैं। पुलिस ने विवचेना के बाद चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी थी। इस मामले में अब मंगलवार से बहस शुरू हो गई थी। बुधवार को हड़ताल के चलते इस मामले में बहस नहीं हो सकी।अब बहस के लिए 30 अप्रैल की तारीख नियत की है।

ये भी पढे़ं- रामपुर: मानवाधिकार आयोग पहुंचा सिलई बड़ा गांव का मामला, एसपी को दिए गए जांच के आदेश