बाराबंकी: सड़क हादसे में एक की मौत, छह हुए घायल

अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही कार में टक्कर

बाराबंकी: सड़क हादसे में एक की मौत, छह हुए घायल

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी-बहराइच हाईवे स्थित ग्राम देवली के पास एक अनियंत्रित ट्रक सामने से आ रही कार में टक्कर मारते हुए सड़क पर पलट गई। हादसे में चालक की सूझबूझ से कार सवार 6 लोगों की जान बच गई। लेकिन एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। जोकि पुलिस के पहुंचने पर सुचारु हो गया। इस बीच मौका पाकर आरोपित ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

शनिवार की देर रात 3 बजे थाना क्षेत्र के ग्राम देवली स्थित बाराबंकी बहराइच हाईवे पर रामनगर की ओर से आ रही बाराबंकी नंबर की एक ट्रक ने लखनऊ की तरफ से आ रही मारुति बलेनो कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार सड़क किनारे खाई में चली गई और ट्रक का अगला टायर फट गया। जिससे वह आगे जाकर सड़क के बीचों-बीच अनियंत्रित होकर पलट गया। 

हादसे में कार सवार डॉ विवेक सिंह निवासी कौथलकला कैसरगंज बहराइच व उनकी पत्नी शालिनी सिंह, बच्ची वेदांशी, बेटा अविराज, भाई विशाल व विकास सिंह सहित मां मंजू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को नजदीकी सीएचसी रामनगर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सभी की हालत गंभीर देखने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां चिकित्सकों ने डॉ विवेक सिंह की मां मंजू सिंह को मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक रामनगर रत्नेश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार देर रात ट्रक और बेलनो कार के बीच हुई टक्कर में एक वृद्ध महिला की मौत हुई है। जिनके परिजन शव को अपने घर बहराइच लेकर गए है। ट्रक के चालक का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: जयंती पर निकली भगवान महावीर की शोभा यात्रा, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा