एक सप्ताह से बेली अस्पताल में खराब पड़ी है एक्स-रे मशीन, परेशान हो रहे हैं मरीज 

एक सप्ताह से बेली अस्पताल में खराब पड़ी है एक्स-रे मशीन, परेशान हो रहे हैं मरीज 

प्रयागराज, अमृत विचार। बेली अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से एक्सरे मशीन खराब होने मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। प्रचंड धूप में दूर- दराज से आने वाले मरीज जांच के लिए कॉल्विन, एसआरएन व निजी अस्पतालों पर निर्भर हैं। इसके अलावा आने-जाने की दिक्कत अलग झेलनी पड़ती है। अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन में ऐसी तकनीकी खराबी है, जिसका स्पेयर पार्ट्स जर्मनी या फ्रांस से मंगाया जाएगा। 

बेली अस्पताल में रोजाना लगभग 1400 मरीज आते हैं। इसमें 120 से 150 मरीजों को एक्सरे - जांच की जरूरत होती है। अस्पताल के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी मिश्र ने बताया कि एक्सरे मशीन की तकनीकी खामियों को दूर के लिए इंजीनियर आए हुए है। मशीन का कुछ पार्ट संबंधित एजेंसी की ओर से विदेश से मंगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें -मांगे पूरी न हुई तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे हरदोई के अधिवक्ता, निंदा प्रस्ताव पारित