मांगे पूरी न हुई तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे हरदोई के अधिवक्ता, निंदा प्रस्ताव पारित 

मांगे पूरी न हुई तो एसपी कार्यालय का घेराव करेंगे हरदोई के अधिवक्ता, निंदा प्रस्ताव पारित 

हरदोई, अमृत विचार। बार एसोसिएशन की हुई आम सभा में तय किया गया की एसपी द्वारा पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जाने  के कारण उनके विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया जाता है। इसके साथ ही दरोगा लल्लन प्रसाद द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में फाइनल रिपोर्ट लगाई जाए और दरोगा के खिलाफ अधिवक्ता मनीष कुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाए। ऐसा न करने पर पांच जून को एसपी कार्यालय का घेराव किया जाएगा।                             

बार एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष कृष्ण  दत्त शुक्ल की अगवाई में हुई। संचालन महामंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने किया। बैठक में महामंत्री ने पूरा प्रकरण रखा। बीती बैठक में बनाई गई जांच कमेटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने पक्षपात पूर्ण रवैया अपना कर दरोगा लल्लन प्रसाद को जांच कमेटी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया और अधिवक्ता मनीष कुमार के विरुद्ध गलत व  फर्जी रिपोर्ट दर्ज की गई। बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिसके आधार पर अध्यक्ष ने कहा कि 5 जून तक अधिवक्ता मनीष कुमार के विरुद्ध दर्ज किया गई एफआईआर समाप्त करके अंतिम रिपोर्ट भेजी जाए और अधिवक्ता मनीष कुमार द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर दरोगा के खिलाफ समुचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाए। ऐसा न करने पर अधिवक्ता गण प्रदर्शन व घेराव के लिए विवश होंगे।

ये भी पढ़ें -श्रावस्ती: गये थे नाच देखने हो गई पिटाई, अब अस्पताल में करा रहे इलाज