रानीखेत: वन विभाग की टीम ने पिकअप से 101 टिन अवैध लीसा पकड़ा

रानीखेत: वन विभाग की टीम ने पिकअप से 101 टिन अवैध लीसा पकड़ा

रानीखेत, अमृत विचार। वन विभाग की टीम ने रानीखेत वन क्षेत्र के सौनी ग्राम के निकट एक पिकअप वाहन से 101 टिन कच्चा अवैध लीसा बरामद किया।

रानीखेत के वन क्षेत्राधिकारी तापस मिश्रा‌ ने बताया कि रानीखेत -रामनगर मार्ग में सौनी ग्राम के पास पिकअप वाहन संख्या यूजे 04 डीO581 में लदा 101 टिन अवैध लीसा वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। अवैध लीसा ले जाने के मामले में वन अधिनियम 1927 की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार अवैध लीसा अभिवहन में संलिप्त लोगों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। अवैध लीसा पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा संजय सिंह रावत, जैसलीन, वन वीट अधिकारी नवीन चन्द्र तिवारी, गणेश चंद्र शामिल थे।