श्रावस्ती: गये थे नाच देखने हो गई पिटाई, अब अस्पताल में करा रहे इलाज

श्रावस्ती: गये थे नाच देखने हो गई पिटाई, अब अस्पताल में करा रहे इलाज

श्रावस्ती, अमृत विचार। इकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत टंडवा महंथ में राजेश शुक्ला के ईंट भट्ठे पर ईंट की पथाई का काम कर रहें एक मजदूर के यहां बुधवार देर रात  ईंट भट्ठे पर बरही संस्कार का कार्यक्रम था जिसमें नाच गाने का आयोजन भी था। वहां भोजपुरी गाना बजाने  को लेकर गांव के कुछ अज्ञात लोगों और छोटू पुत्र मंगरे के बीच आपसी कहासुनी हो गई और अज्ञात लोग छोटू को मारपीट कर फरार हो गए। 

जब परिजनों ने देखा तो एंबुलेंस को सूचित किया। एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्रथम उपचार किया गया। किशोर की हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। जहां दवा उपचार किया जा रहा है।  प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -लोको पायलट मुख्यालय सुलतानपुर बंद करने के विरोध में NRMU ने किया प्रदर्शन