लोको पायलट मुख्यालय सुलतानपुर बंद करने के विरोध में NRMU ने किया प्रदर्शन 

लोको पायलट मुख्यालय सुलतानपुर बंद करने के विरोध में NRMU ने किया प्रदर्शन 

सुलतानपुर, अमृत विचार। लोको पायलट व ट्रेन मैनेजर (पैसेंजर, मेल व एक्सप्रेस) का विभाग की ओर से सुलतानपुर मुख्यालय बंद करने की जानकारी पर नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया।

गुरुवार को नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन की सुलतानपुर शाखा ने रेलवे स्टेशन के लाबी के समीप विरोध प्रदर्शन किया। विरोध जताते हुए एनआरएमयू के महामंत्री एससी द्विवेदी ने कहा कि जिन गाड़ियों को सुलतानपुर का कर्मचारी चलाता है, प्रस्तावित लिंक से सभी पद समाप्त कर दिए जाएंगे। कार्यरत कर्मचारी अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया जाएगा। संगठन इसका हर स्तर पर विरोध करेगा। साथ ही इसे लागू नहीं होने दिया जाएगा। कामरेड रवींद्र यादव ने सभी को संगठित होने का आवाहन किया है। विरोध प्रदर्शन में आल इंडिया लोको पायलट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -बाराबंकी: वाहनों की धुलाई में रोज बर्बाद हो रहा हजारों लीटर पानी, रिसाइकिलिंग के इंतजाम नदारद