बरेली: निजी अस्पताल में बैठक करती मिलीं आशाएं, होगी कार्रवाई

गोपनीय सूचना पर स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल में मारा छापा

बरेली: निजी अस्पताल में बैठक करती मिलीं आशाएं, होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार : गोपनीय सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को रामपुर रोड स्थित निजी अस्पताल में छापेमारी की तो यहां 16 आशा कार्यकर्ता अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक करती मिलीं। टीम को देख अस्पताल प्रबंधन और आशा कार्यकर्ताओं के होश उड़ गए। सीएमओ ने संबंधित आशा कार्यकर्ताओं को तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

पांच ब्लॉकों की 16 कार्यकर्ताओं पर गिर सकती है गाज
टीम दोपहर में निजी अस्पताल में पहुंची तो बिथरी चैनपुर ब्लॉक की 6, दलेलनगर की 6, नवाबगंज की 2, भोजीपुरा और भुता की 1-1 आशा कार्यकर्ता बैठक में प्रतिभाग करती मिलीं। सीएमओ के अनुसार निजी अस्पताल में इस प्रकार से बैठक में सम्मिलित होना नियम विरुद्ध हैं। तीन दिन में स्पष्टीकरण में संतोष जनक जवाब न मिलने पर संबंधित आशाओं को कार्यमुक्त करने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा।

पहले भी आशाओं पर लग चुके हैं आरोप
निजी अस्पतालों से साठगांठ करने का यह पहला मामला नहीं है। कुछ वर्ष पहले शहर के एक अन्य निजी अस्पताल में बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता भोजन करते मिली थीं। मामले का वीडियो वायरल हुआ था। मामले में कई आशा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई हुई थी।

ये भी पढ़ें- बरेली: पानी का संकट कैसे हो दूर?, अमृत योजना के तहत चार सौ करोड़ खर्च...समस्या अब भी बरकरार