बरेली:  ट्रक चालकों को स्मैक की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

सेंट्रल जेल के पास पुलिस ने दबोचा, 30 ग्राम स्मैक और 50 ग्राम चरस बरामद

बरेली, अमृत विचार । उत्तराखंड से मादक पदार्थों को लाकर बरेली में सप्लाई करने वाले एक स्मैक तस्कर को सेंट्रल जेल के पास से थाना इज्जतनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 30 ग्राम स्मैक और 50 ग्राम चरस बरामद हुई है। उसकी पहचान नकटिया की ग्रास मंडी निवासी राजीव कुमार के रूप में हुई है। 
थाना इज्जतनगर प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मंगलवार को गश्त के दौरान सेंट्रल जेल के पास पुल के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शकर होने पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसने अपना नाम राजीव कुमार बताया। उसके पास से तलाशी में 30 ग्राम स्मैक और 50 ग्राम चरस, एक बाइक, एक मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में राजीव ने बताया कि वह महंगे शौक पूरा करने के लिए स्मैक सप्लाई करता है। वह उत्तराखंड के शांतिपुरी और हल्द्वानी से नशीले पदार्थ लाकर उनकी पुड़िया बनाकर हाईवे पर आने-जाने वाले ट्रकों और डेलापीर सब्जी मंडी में सामान लेकर आने वाले ट्रक चालकों को भी सप्लाई करता है।

संबंधित समाचार