बिजली चोरी : सपा पार्षद सहित पांच से 1.28 करोड़ की वसूली की तैयारी
बरेली, अमृत विचार। बरेली में हुए बवाल के मुख्य आरोपी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के सुर्खा बानखाना निवासी करीबी रिश्तेदारों से बिजली चोरी के आराेप में डाले गए जुर्माना की 1.28 करोड़ रुपये की धनराशि की वसूली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीएम अविनाश सिंह ने एडीएम फाइनेंस को तत्काल वसूली कराने के निर्देश दिए हैं। बिजली चोरी के प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के साथ ही वसूली प्रमाणपत्र जारी हो चुका है। अब धनराशि जमा नहीं की तो चल-अचल संपत्ति कुर्क की जा सकती है।
डीएम ने मुख्य अभियंता (विद्युत वितरण) ज्ञान प्रकाश के पत्र पर वसूली की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता (विद्युत वितरण) ने 4 दिसंबर को डीएम को पत्र भेज कर कहा था कि सुर्खा बानखाना निवासी वसीम खान पुत्र हाजी मुल्ला लियाकत, मोनिश खान पुत्र हसन मियां, बरकत रजा खान पुत्र बाबू खान, सपा पार्षद ओमन रजा खान पुत्र मोहम्मद नदीम और गद्दीवाला चक महमूद निवासी गुलाम नवी के विरुद्ध बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पोल से कटिया डालकर अवैध रूप से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन का संचालन करते पकड़े गए थे।
इन आरोपियों में वसीम खान पर 1539046 रुपये, मोनीश खान पर 2229709 रुपये, बरकत रजा खान पर 3732339 रुपये, ओमान रजा खान पर 2692628 रुपये और गुलाम नवी पर 2657065 रुपये राजस्व निर्धारण किया गया था। विद्युत चोरी कर रहे व्यक्तियों ने अभी तक राजस्व निर्धारण धनराशि जमा नहीं की है। आरोपियों के विरुद्ध धारा-5 के अंतर्गत नोटिस (आरसी) भी जारी की जा चुकी है। मुख्य अभियंता (वितरण) ने डीएम से प्रकरण में आरोपियों से वसूली कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित करने की मांग की थी।
