अध्यापक भर्ती में खामियों के चलते बढ़ी अभ्यर्थियों की मुश्किलें..., नहीं अपडेट हो रहा मोबाइल नंबर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : एडेड जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण अभ्यर्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेसिक शिक्षा निदेशालय को प्रतिदिन हजारों शिकायतें मिल रही हैं, जिनमें सर्वाधिक शिकायतें मोबाइल नंबर अपडेट न होने को लेकर हैं।

यह उल्लेखनीय है कि करीब चार साल बाद इस भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया गया। निदेशालय के अनुसार अब तक उन्हें 4,200 शिकायतों वाले ई-मेल प्राप्त हो चुके हैं और प्रतिदिन लगभग 200 नई शिकायतें आ रही हैं। इस बीच 725 अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर अपडेट किए जा चुके हैं, जबकि 800 अभ्यर्थियों ने आवश्यक साक्ष्य संलग्न नहीं किए, जिससे उनके मोबाइल नंबर अपडेट नहीं हो पाए।

संबंधित समाचार