दिल्ली में जहरीली धुंध का कहर: IGI एयरपोर्ट पर 228 उड़ानें रद्द, 5 डायवर्ट, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर को घने कोहरे व स्मॉग की मोटी परत ने जकड़ लिया है, जिससे हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' स्तर पर पहुंच गई। सोमवार को AQI 498 तक पहुंच गया, जो शाम तक 427 पर रहा। कम विजिबिलिटी के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी अफरा-तफरी मची, जहां 228 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं और 5 को दूसरे एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट करना पड़ा।

देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर रोजाना करीब 1300 उड़ानें होती हैं, लेकिन कोहरे ने सुबह से ऑपरेशंस ठप कर दिए। इंडिगो और एयर इंडिया जैसी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी कर यात्रियों से फ्लाइट स्टेटस चेक करने की अपील की। कई पैसेंजर्स घंटों फंसे रहे, सामान के लिए लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ा।

प्रसिद्ध इतिहासकार विलियम डेलरिम्पल के बेटे सैम डेलरिम्पल ने एयर इंडिया की सेवा पर गुस्सा जताया। वे 12 घंटे एयरपोर्ट पर फंसे रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सुबह 6 बजे की फ्लाइट AI 2513 को बार-बार डिले करने के बाद अंत में कैंसिल कर दिया गया, लेकिन स्टाफ ने कोई जानकारी नहीं दी। ऐप चेक करने पर पता चला। सामान लेने में भी घंटों लग गए और एयरलाइन को प्लेन का पता तक नहीं था!

एयर इंडिया ने मंगलवार को भी कुछ फ्लाइट्स पहले से कैंसिल करने का ऐलान किया। कंपनी ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए यह कदम उठाया गया। 'फॉग केयर' प्रोग्राम शुरू कर प्रभावित पैसेंजर्स को फ्री रीशेड्यूल या रिफंड का ऑफर दिया जा रहा है।

प्रदूषण से बच्चों की सेहत को खतरा देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया। अब नर्सरी से क्लास 5 तक के सभी स्कूलों में सिर्फ ऑनलाइन क्लासेस होंगी। पहले पैरेंट्स को फिजिकल या वर्चुअल चुनने का ऑप्शन था, लेकिन अब इसे खत्म कर दिया गया। हायर क्लासेस में हाइब्रिड मोड जारी रहेगा।

उत्तर भारत में कोहरे का यह सिलसिला जारी रहने की आशंका है, जिससे यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मास्क पहनने और बाहर निकलने से बचने की अपील की है।

संबंधित समाचार