Bareilly News: धूल फांक रही एफेरेसिस मशीन, डेंगू फैला तो होगी दिक्कत

Bareilly News: धूल फांक रही एफेरेसिस मशीन, डेंगू फैला तो होगी दिक्कत

बरेली, अमृत विचार। जिले में मलेरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 200 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। बरसात के मौसम में डेंगू भी पांव पसार सकता है। इस दौरान ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स लेने के लिए बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन जिला अस्पताल में डोनर के खून से चंद मिनट में प्लेटलेट अलग करने वाली ऐफेरेसिस मशीन कई माह से धूल फांक रही है।

मौजूदा हालात को देखते हुए लगता है कि मशीन को इंस्टाल होने में अभी लंबा समय लग सकता है। अगर ऐसा हुआ और डेंगू ने पांव पसारे तो भविष्य में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

वहीं जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा का कहना है कि ऐफेरेसिस मशीन को जल्द इंस्टाल कराया जाएगा। इसके लिए पेइंग वार्ड में स्थान भी चिह्नित कर लिया गया है। अभी ब्लड से प्लाज्मा और प्लेट्लेट्स निकालने में चार घंटे का समय लगता है। एफेरेसिस मशीन लगने से डोनर को ड्रिप लगाने के बाद ब्लड निकलकर मशीन के अंदर जाएगा। मशीन के जरिये खून से प्लेट्लेट्स और प्लाज्मा अलग-अलग हो जाएंगे। इससे समय की काफी ज्यादा बचत होगी।

ये भी पढे़ं- बरेली: हिस्ट्रीशीटर बसपा नेता ने युवक पर झोंका फायर, भाजपा का प्रचार करने पर हमले का आरोप