बरेली: दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग का भी आरोप

बरेली: दो पक्षों में मारपीट, फायरिंग का भी आरोप

बरेली, अमृत विचार। थाना बारादरी क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग का भी आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पशुपति विहार कॉलोनी निवासी फारुख के मुताबिक उनके पड़ोस में तौफीक प्रधान रहता है। तौफीक के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। वह पहले तौफीक के साथ बसपा में ही थे। चुनाव से पहले वह बसपा छोड़कर भाजपा में चले गए और क्षेत्र में भाजपा सरकार के स्लोगन और नारे लिखवाकर पोस्टर लगाए थे लेकिन तौफीक ने ये पोस्टर फाड़ दिए। उसने चेतावनी दी कि वह भाजपा छोड़कर उसके साथ आ जाएं।

आरोप है कि सोमवार रात 1 बजे तौफीक ने अपने साथियों के साथ फारुख के साथ मारपीट की। फारुख के मुताबिक इन लोगों ने हवाई फायरिंग की और चाकू और डंडों से हमला कर दिया।

फारुख मंसूरी के साथ ही उनका भांजा इसरार, पत्नी शमा घायल हो गए। फारुख और इसरार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तौफिक प्रधान का आरोप है कि इन लोगों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रोडवेज में संविदा चालकों की पद पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कितना मिलेगा वेतन