बरेली: 33 केवी लाइन में फाल्ट से जाफरपुर सब स्टेशन ठप, 17 घंटे गर्मी में उबले 160 गांवों के लोग

रात भर जाग कर कटी, सुबह आठ बजे विद्युत टीम फाल्ट ठीक कर सकी

बरेली: 33 केवी लाइन में फाल्ट से जाफरपुर सब स्टेशन ठप, 17 घंटे गर्मी में उबले 160 गांवों के लोग

शीशगढ़, अमृत विचार: हाईटेंशन लाइन में फाल्ट के चलते जाफरपुर स्थित 33 केवी सब स्टेशन ठप हो गया। इस वजह से 17 घंटे 160 गांवों के लोगों को बिजली संकट झेलना पड़ा। गर्मी से लोग पसीने से तरबतर होते रहे।

रविवार दोपहर तीन बजे लाइन में ब्रेक डाउन हो गया। इससे सब स्टेशन से कस्बा समेत 160 गांवों की आपूर्ति बाधित हो गई। भीषण गर्मी के बीच पूरी रात लोगों की जागकर कटी। सोमवार सुबह करीब आठ बजे विद्युत टीम ने फाल्ट ठीक किया तो क्षेत्र की आपूर्ति सुचारू हो सकी।

ओवरलोडिंग से हो रहे फाल्ट
फाल्ट ठीक होने के बाद आपूर्ति सुचारू हुई तो ओवरलोडिंग के चलते दिक्कतें शुरू हो गईं। केबल जल रही थी तो कहीं लोकल फाल्ट की वजह से सप्लाई बार-बार बंद करनी पड़ रही थी। जिसे ठीक में बिजली कर्मचारी पसीना बहा रहे थे। बिजली कर्मी फाल्ट ठीक करने में जुटे रहे।

33 केवी लाइन में ब्रेक डाउन के चलते पूरी रात सब स्टेशन ठप रहा। लाइन ठीक होने के बाद लोकल फाल्ट होने की वजह से सप्लाई बाधित हुई-सुभाष, एसएसओ, जाफरपुर सब स्टेशन

ये भी पढ़ें- बरेली: 20 हजार न देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज