बरेली: 20 हजार न देने पर पत्नी को दिया तीन तलाक, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बारादरी क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने ठेकेदारी के लिए मायके से लाकर 20 हजार रुपये नहीं दिया तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच आरोपियों के खिलाफ बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

पुराना शहर के सकलैन नगर निवासी शबीना के मुताबिक 18 साल पहले देवरनियां के रहने वाले गुड्डू से उनका निकाह हुआ था। गुड्डू कई बार दहेज में रुपये की मांग कर चुका है। आरोप है कि पति गुड्डू, जेठ कय्यूम, बाबू और ननदोई जाहिद 5 जून की शाम को कहा कि अपने भाइयों से 20 हजार रुपये लेकर आओ क्योंकि पति को ठेकेदारी करनी है।

विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। कुछ दिन पहले तीनों के उकसाने पर गुड्डू ने शबीना को तीन तलाक दे दिया। इन लोगों ने शबीना और उसकी बहन के साथ मारपीट भी की। पुलिस ने सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- बरेली: वन स्टॉप सेंटर में पानी की सप्लाई ठप, भीषण गर्मी में स्टाफ और पीड़िताओं का हाल खराब

संबंधित समाचार